सपा कार्यकर्ता ने हजरतगंज कोतवाली में दी तहरीर, कहा— महिला का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
लखनऊ,संवाददाता : दिल्ली के मौलाना साजिद रशीदी द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी गलियारों में उबाल है। सपा कार्यकर्ता एखलाक ने इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सपा कार्यकर्ता का कहना है कि मौलाना रशीदी ने न केवल एक जनप्रतिनिधि का बल्कि एक महिला का भी अपमान किया है, जो बेहद निंदनीय है। अमर्यादित टिप्पणी से न केवल समाजवादी पार्टी की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि पूरे मुस्लिम समाज को भी शर्मसार होना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि भारत अब संविधान से चलता है— महिला का अपमान चाहे टोपी पहनने वाला करे या तिलक लगाने वाला, कार्रवाई समान रूप से होनी चाहिए। यह बयान नारी गरिमा पर सीधा प्रहार है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। शिकायतकर्ता एखलाक ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से पहले दस बार सोचे।