19 अवैध वाहनों की सूची बनाकर नाका थाने में शिकायत देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है

लखनऊ,संवाददाता : राजधानी में बढ़ रही डग्गामारी के खिलाफ राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारी बुधवार को सड़क पर उतर आए। चारबाग और अयोध्या रोड स्थित अवध बस स्टैंड के बाहर प्रदर्शन कर संभागीय अधिकारियों पर निष्क्रियता और पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा कि डग्गामारी बंद हो या रोडवेज बसों को प्रति सीट टैक्स मुक्त किया जाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेता रूपेश कुमार ने कहा कि डग्गामार वाहनों के कारण रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि 19 अवैध वाहनों की सूची बनाकर नाका थाने में शिकायत देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। डग्गामार के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान चारबाग बस स्टेशन के आसपास खड़े डग्गामार वाहनों को भी हटवाया। प्रदर्शन में एआरएम जगदीश प्रसाद, मो. रिजवान, मदन लाल कश्यप, मो. अशरफ, हरिशंकर विश्वकर्मा और राशि शंकर और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।