इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते ने लिया खतरनाक मोड़, वीडियो वायरल करने की धमकी से दहली महिला
लखनऊ, संवाददाता: राजधानी में साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीजीआई थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति के नशे की लत और घरेलू हिंसा से परेशान रहने के दौरान इंस्टाग्राम पर एक युवक से उसकी पहचान हुई। आरोपी ने खुद को सुरेंद्र कुमार निवासी कानपुर बताया और आईडी “3705 Chhotu” से बातचीत शुरू की।
महिला के मुताबिक आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर दबाव बनाया कि वह उससे नग्न अवस्था में वीडियो कॉल करे। भरोसा करने पर उसने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने 50 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि पैसे न मिलने पर वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगा और रिश्तेदारों को भी भेज देगा।
महिला का आरोप है कि 5 सितम्बर 2025 की रात आरोपी ने उसका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल भी दिया, जिसके बाद वह भयभीत हो गई। आरोपी लगातार धमकी दे रहा है कि या तो पैसे दो या नग्न वीडियो कॉल करो, वरना बदनाम कर दिया जाएगा। पीड़िता ने थाना पीजीआई पुलिस से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सभी आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कराने की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।