बेटे ने बताया कि मां खाना बनाने जा रही थीं और गिरने से उनकी मौत हो गई
लखनऊ,संवाददाता : ठाकुरगंज के अहमदगंज पजावा क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 80 वर्षीय विमला सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर के आंगन में पड़ा मिला, जबकि पास में ही उनका बेटा अतेंद्र उर्फ ठाकुर बैठा था। शोर सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो बेटे ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने वृद्धा का शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मृतका की बेटियों ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह था मामला
पड़ोसियों के अनुसार, अहमदगंज पजावा स्थित मकान में विमला सिंह अपने बेटे अतेंद्र के साथ रहती थीं। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे पड़ोसी ने उन्हें बेहोश फर्श पर पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, पर सफलता न मिलने पर मकान के पीछे से अंदर पहुंची, और वृद्धा को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पूछताछ और बेटियों का आरोप
पूछताछ में बेटे अतेंद्र ने बताया कि मां खाना बनाने जा रही थीं और गिरने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, मृतका की चार बेटियों — लक्ष्मी, सोनम, बेबी और शीबू — ने भाई पर हत्या का संदेह जताया। परिवार के अनुसार, अतेंद्र नशे का आदी था और घर में आए दिन हंगामा करता था, जिसकी वजह से बहनों को घर छोड़ना पड़ा। बताया गया कि उसने पारा के पढ़ेला गांव की पुश्तैनी जमीन भी नशे के कारण बेच दी थी। पूर्व किराएदार शीबू ने बताया कि अतेंद्र की हरकतों से परेशान होकर वह मकान छोड़कर चला गया था। करीब दो महीने पहले गिरने से विमला का कूल्हा टूट गया था, और उनका इलाज जारी था। परिवार के दूसरे बेटे गुड्डू की मृत्यु 10 वर्ष पहले बीमारी से हो चुकी थी।
























