वित्तविहीन शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, शिक्षक प्रकोष्ठ चलाएगा आंदोलन
लखनऊ,संवाददाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक क्षेत्र की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेस वित्तविहीन शिक्षकों के मुद्दे पर संघर्षरत रहेगी और सरकार को घेरने का काम करेगी।
अजय राय ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक धरने पर बैठे हैं, डिग्री कॉलेजों में शिक्षक आंदोलित हैं और प्राथमिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को न सम्मानजनक वेतन मिल रहा है और न ही उनकी सेवा सुरक्षित है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई योजना जो इन शिक्षकों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि माध्यमिक विद्यालय, डिग्री कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, मदरसा व संस्कृत पाठशालाओं के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ व्यापक आंदोलन करेगा। इस मौके पर प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित कुमार राय, को-कोऑर्डिनेटर प्रो. श्रवण कुमार गुप्ता, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश कांग्रेस ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा एवं कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर आसिफ रिजवी रिंकू भी मौजूद रहे।