अलीगंज सेकंड कैम्पस में बच्चों के लिए बाल मेले का हुआ आयोजन
संवाददाता, लखनऊः सीएमएस अलीगंज सेकंड कैम्पस के लिए शनिवार का दिन ख़ास रहा। यहां बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें खाने-पीने से लेकर गेम खेलने तक बच्चों ने खूब मस्ती की। प्रिन्सिपल संविदा अधिकारी के नेतृत्व में बच्चों ने अपने-अपने प्रयोगों के माडल प्रस्तुत किए।

बच्चों के बेहतरीन कार्यों की सबने खूब सराहना की। उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।प्रिन्सिपल ने बताया कि बाल मेले के माध्यम से बच्चे जब हुनर दिखाएँगे तो उनमें आत्मविश्वाश की नींव मजबूत होगी।

यहां बच्चों ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। टी-20 समिट की तर्ज पर मेयर कार्यालय बनाकर अद्भुत प्रयोग किया गया। वहीं मेले में अभिभावक़, बच्चों और टीचरों मिलकर शॉप भी लगाई, जिसपर बच्चों ने खूब ख़रीदारी की।

बच्चों में दिखा ग़जब का उत्साह
बाल मेले के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अभिभावकों के साथ बालमेले में पहुँचे बच्चों ने खूब मस्ती की। नए-नए प्रयोग सीखने के साथ बच्चे अपने टीचरों के साथ दोस्ताना अंदाज में दिखे।
























