गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 200 से अधिक लोगों की सुनीं व्यथा
लखनऊ, संवाददाता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में आम लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी जन समस्या के निस्तारण में ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समस्या का निवारण तत्परता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनता की प्रार्थनाओं को सुनने के बाद सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज हेतु सहायता मांगने वालों को आश्वस्त करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार इलाज में भरपूर मदद करेगी और शीघ्र ही प्रक्रियाएं पूरी कराई जाएंगी।
आवास की समस्या से जूझ रही आगरा से आई महिला को सीएम ने शासन की योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।जनता दर्शन में कई महिलाएं बच्चों के साथ पहुंचीं, जिनसे मिलकर मुख्यमंत्री ने उन्हें चॉकलेट दी और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी प्रदान किया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों या कमजोरों को उजाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।