मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री दोनों की सक्रियता, शासन में कठोर अनुशासन लागू करने की कोशिश
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिजली विभाग की कार्यशैली पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रिकॉर्ड बजट जारी किया है, ऐसे में गड़बड़ियों के लिए कोई जगह नहीं है।
सीएम योगी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “सरकार ने बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण को मजबूत करने के लिए रिकॉर्ड बजट उपलब्ध कराया है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फीडरों की तकनीकी जांच कराई जाए, कमजोर स्थानों की तुरंत मरम्मत हो और फील्ड से मिलने वाली शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने उपभोक्ता शिकायतों को अनदेखा करने पर बस्ती जिले के अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि यदि कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। बिजली विभाग पर लगातार उठ रहे सवालों और हालिया दुर्घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री दोनों की सक्रियता को शासन में कठोर अनुशासन लागू करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।