नई फसल की आवक से अरहर समेत सभी दालें होंगी सस्ती, मौजूदा तेजी अस्थायी
लखनऊ, संवाददाता: इस साल दालों की फसल बेहतर रहने से बाजार में जल्द ही राहत मिलने वाली है। अलग-अलग प्रांतों से नई फसल की आवक शुरू होने वाली है, जिससे आने वाले 15 दिनों में अरहर समेत सभी प्रकार की दालों के भाव में बड़ी गिरावट तय मानी जा रही है।मंडी में फिलहाल पुराना माल पाइपलाइन से बाहर निकाले जाने के कारण दालों की आंशिक कमी दिखाई दे रही है। इसी वजह से बाजार में दो से तीन रुपये प्रति किलो की अस्थायी तेजी दर्ज की गई है, लेकिन व्यापारियों के मुताबिक यह तेजी ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं है। माना जा रहा है कि इसी महीने दालों का बाजार नर्म पड़ जाएगा।
पांडेयगंज गल्ला मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले कर्नाटक और उसके बाद महाराष्ट्र की फसल बाजार में आएगी। इससे दालों की आवक बढ़ेगी और अरहर समेत सभी श्रेणियों की दालों के दाम नीचे आएंगे। वहीं, लखनऊ दाल एवं मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता का कहना है कि कर्नाटक से नई फसल की आवक जल्द शुरू होने वाली है। इससे अरहर दाल के भाव में गिरावट आएगी। फिलहाल पुराने माल की निकासी के कारण बाजार में कमी का आभास हो रहा है, जिससे दो रुपये किलो तक की तेजी दिख रही है, लेकिन यह स्थायी नहीं है।
थोक बाजार में दालों के आज के भाव
अरहर दाल (पुखराज ब्रांड) – 10,500
अरहर दाल (सूरजमुखी) – 9,900
डायमंड दाल – 7,100
चने की दाल – 7,000
काली उड़द – 9,900
हरी उड़द – 14,000
























