विधायक और पूर्व मंत्री के खिलाफ भ्रामक पोस्ट, पुलिस कर रही जांच
लखनऊ,संवाददाता : मोहनलालगंज की बीजेपी विधायक जयदेवी और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियां किए जाने पर काकोरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत काकोरी निवासी बीजेपी कार्यकर्ता सूरज कश्यप ने दी। शिकायत में कहा गया है कि युवक सुशील रावत जानबूझकर जनहित के कामों को गलत तरीके से पेश कर रहा है और दोनों नेताओं की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। सूरज कश्यप ने बताया कि विधायक और पूर्व मंत्री ने हमेशा क्षेत्र में विकास कार्य और जनसुनवाई के माध्यम से जनता की सेवा की है। ऐसे पोस्ट अफवाह फैलाते हैं और लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं। काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर ने बताया कि आईटी एक्ट और मानहानि से जुड़े मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।