वैलोरियस ताइक्वांडो एकेडमी के कोच आशुतोष जायसवाल निखार रहें प्रतिभाएँ

लखनऊ,संवाददाता : भरतनगर के लिए बढ़िया खबर है। आपके मोहल्ले में खुली वैलोरियस ताइक्वांडो एकेडमी बेटियों को सशक्त बनाने का काम कर रही है। हालाँकि एकेडमी में आपके बेटियों के साथ बेटे भी ताइक्वांडो के हुनर सीख सकते हैं, लेकिन बेटियों को हर मामले में विशेष तवज्जो दी जा रही है। एकेडमी का संचालन कोच आशुतोष जायसवाल की विशेष निगरानी में होता है। उन्होंने बताया रविवार को भरतनगर में कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में क्लब की दो शाखाओं से 24 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कैरवी सिंह व श्याम सुंदर प्रजापति को बेस्ट स्टूडेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोच आशुतोष ताइक्वांडो विधा के मास्टर हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगियों में एकेडमी के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करा चुके हैं, कई ख़िताब जीतकर एकेडमी का नाम भी रोशन कर चुके हैं। आशुतोष इस प्रकार के आयोजन में खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। एकेडमी की दूसरी शाखा अलीगंज में संचालित है।























