लखनऊ के विजय नगर खरगापुर इलाके में महिला किरायेदार के कपड़े सुखाते समय हादसा
लखनऊ, संवाददाताः बुधवार को सुबह 11:30 बजे विजय नगर खरगापुर इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक महिला किरायेदार कपड़े सुखाते वक्त अचानक छत से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। महिला की पहचान गुड़िया राजपूत (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सीतापुर जिले की निवासी थीं।
घटना के बाद, महिला को गंभीर हालत में घरवालों ने राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बिजली विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद, मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।गुड़िया के परिवारवाले और बच्चे इस घटना से गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
शुरू हुई जांच:
घटना की सूचना मिलते ही थाना गोमतीनगर विस्तार की पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह घटना विद्युत खंड चिनहट सेक्टर 01 बिजलीघर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र विजय नगर खरगापुर में हुई है।बिजली विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठते हुए, अब देखना यह है कि इस मामले में विभाग किस प्रकार से कार्रवाई करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।