राष्ट्रीय स्तर पर सेंट्रलाइज्ड सिस्टम तैयार, अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं
लखनऊः एम्पलॉय पेंशन स्कीम (ईपीएस) के तहत पेंशन पाने वालों के लिए दीपावली से पहले बड़ा तोहफा है। 25 जनवरी से सभी पेंशन धारक देश के किसी भी कोने से किसी भी बैंक से पेंशन का लाभ ले सकते हैं। श्रम एंव रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि इससे 78 लाख पेंशन धारकों की मदद की जाएगी। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रम एवं रोजगार मंत्री और सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ईपीएस के चेयरपर्सन मनसुख मंडाविया ने कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के लिए सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस सिस्टम के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर सेंट्रलाइज्ड सिस्टम तैयार हो जाएगा। जहां किसी पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से किसी भी ब्रांच से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम से 78 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।