कार्तिक शुक्ल पक्ष में देवउठनी एकादशी के साथ खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है
लखनऊ, संवाददाता: गोमती नदी तट पर स्थिति मंदिर में श्याम बाबा के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। बाबा के मंदिर को 10 क्विंटल समुद्री सीप और शंखों से सजाया जा रहा है। कोलकाता से बुलाए गए कलाकार 17 दिनों से मंदिर को भव्य रूप देने में जुटे हैं।श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष में देवउठनी एकादशी के साथ खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार एक व 2 नवंबर को जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा। एक नवंबर को सुबह भक्तों के लिए मन्दिर का कपाट खोल दिए जाएंगे।
कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि एक नवंबर को मिश्री-मावे से बना 101 किलो का केक काटकर प्रसाद बांटा जाएगा। पूरे दिन स्थानीय कलाकार श्याम का गुणगान करेंगे। 2 नवम्बर को पूनम दीदी भजन प्रस्तुत करेंगी। इसी दिन 200 परिवारों की ओर से बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। पिछले वर्ष लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, इस बार संख्या और अधिक होने की संभावना है।मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से एंथोनीयम फूल और अन्य ख़ास फूल बेंगलुरु से मंगवाए जा रहे हैं। दरबार में थर्माकोल और बांस की खपच्चियों का प्रयोग किया गया है। बाबा के बाबा के वस्त्र भी सीप और शंख से तैयार किए जा रहे हैं।
 
			 
		     
                                






















