1100 पीड़ितों ने बरेली पुलिस-प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, कई लखनऊ व आसपास जिलों के निवासी
लखनऊः कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया लाल गुलाटी पर 57 करोड़ रुपये की ठगी का एक और मामला सामने आया है। क़रीब 1100 पीड़ितों ने बरेली पुलिस-प्रशासन के साथ न्यायालय में भी न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों में शामिल लखनऊ के गोमतीनगर निवासी रंजीत कुमार वर्मा, प्रदीप सिंह, योगेन्द्र यादव, पंकज तिवारी, राजवंत चौधरी, ओ पी मौर्या, इसरार अहमद खान, संजय साहू, मनीष वर्मा, विपुल भार्गव, विनोद शर्मा, जयेश और परेश सोनी ने बताया कि कन्हैया गुलाटी ने करोड़ों की धनराशि निवेश के नाम पर अतिरिक्त लाभ देने का झांसा देकर सभी के साथ ठगी की। करीब 57 करोड़ रुपए जमा कराए। सभी पीड़ितों ने एकजुट होकर बरेली प्रशासन से तत्काल कार्यवाई की अपील की है। पीड़ितों की मुख्य मांगों में कन्हैया गुलाटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार कराने, संपत्ति तथा पासपोर्ट तुरंत जब्त करने व उसके सभी बैंक व फॉरेक्स ट्रेडिंग खातों की गहन जांच कराना शामिल है। पीड़ितों ने बरेली पुलिस से कठोर कार्रवाई करने के साथ निवेशकों का सारा पैसा वापस दिलाने की भी मांग की है।
























