रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा अनुभव देने की कोशिश की जा रही है
प्रयागराज,संवाददाता : 2025 में होने वाले भव्य और दिव्य महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेन्नई से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए छह-छह ट्रिप में साप्ताहिक संचालित होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से गोमती नगर तक चलेगी। ट्रेन की यात्रा धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों जैसे प्रयागराज छिवकी, वाराणसी और अयोध्या धाम से होकर गुजरेगी, जो श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव होगा। इस विशेष ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने-जाने में सुविधा मिलेगी, साथ ही रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा अनुभव देने की कोशिश की जाएगी।
चेन्नई से गोमतीनगर (06001) शेड्यूल
- तारीखें: 08, 15, 22 जनवरी; 05, 19, 26 फरवरी 2025
- प्रस्थान: 2:20 बजे (चेन्नई सेंट्रल)
- पहुँच: तीसरे दिन 2:15 बजे (गोमतीनगर)
- रूट: गुडुर, नेल्लूर, विजयवाड़ा, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, अयोध्या धाम
गोमतीनगर से चेन्नई (06002) शेड्यूल
- तारीखें: 11, 18, 25 जनवरी; 08, 22 फरवरी और 01 मार्च 2025
- प्रस्थान: 3:45 बजे (गोमतीनगर)
- पहुँच: तीसरे दिन (चेन्नई सेंट्रल)
- रूट: अयोध्या धाम, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, विजयवाड़ा