उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को होगा मतदान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी जल्द ही कार्यक्रम भी शुरु कर देगी। पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी कमान अपने हाथों में ली है। अखिलेश यादव सभी नौ विधानसभा सीटों पर जनसभाएं करेंगे और चुनावी माहौल तैयार करेंगे।
प्रदेश में इन सीटों पर होंगी जनसभाएं
प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां, मीरापुर, खैर, गाजियाबाद और कुंदरकी में उपचुनाव हो रहा है। इन जिलों से सबसे ज्यादा मांग अखिलेश यादव की जनसभाएं कराने की ही आ रही हैं। इसलिए दीवाली के बाद अखिलेश यादव युद्धस्तर पर चुनावी सभाएं करेंगे। अपनी जनसभाओं में अखिलेश जहां भाजपा की नीतियों पर हमला करेंगे, वहीं पीडीए को बंटने के नुकसान भी बताएंगे। जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव की जनसभाएं दीपावली के बाद शुरू हो जाएगी।
कांग्रेस करेगी सपा का समर्थन
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के उम्मीदवार उतारने के ऐलान किया। जिसके बाद कांग्रेस ने सपा का साथ दिया है और कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट होकर उपचुनाव में उतरेगा। कांग्रेस ने यह भी कहा कि उसके नेता सहयोगी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ “संयुक्त अभियान” चलाएंगे। समाजवादी पार्टी अपने ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय राय ने कहा, “हम 2024 के लोकसभा चुनावों में गठित एक अभियान की तर्ज पर एक सुचारू अभियान सुनिश्चित करने के लिए समन्वय समितियों का गठन कर रहे हैं।”