मंत्री जयवीर सिंह बोले, जो जितना बड़ा अपराधी, वो उतना बड़ा समाजवादी
लखनऊः उप्र के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कुशीनगर में जाली नोट गिरोह के राजफ़ाश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि अखिलेश के जाली नोट गिरोह के साथ खास संबंध उजागर हो गए हैं। आगे कहा कि जाली नोटों का कारोबारी रफी खान बब्लू समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव के पद बताया जा रहा है। रफी खान को जाली नोट के कारोबार में गिरफ्तार किया गया है। उसके अखिलेश यादव से कब से संबंध हैं, उन्हें बताना चाहिए। मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक पत्रकार वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया को चिंतन करना चाहिए। इस तरह के लोग को पार्टी से दूर रखें। गम्भीर अपराध हो, छोटे अपराध में, अब जाली नोट के कारोबार में भी, इनके लोग जुड़े हुए पाये जा रहे है। जनता का नारा है, जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी। रफी खान को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। जो नकली नोट का कारोबार कर राष्ट्रदोह करते गिरफ्तार हो चुका है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई हो रही है। किसी अपराधी की कोई जाति नहीं होती है, अपराधी तो अपराधी ही है। जो जैसा अपराध करेगा, वह वैसे कार्रवाई को झेलने के लिए तैयार रहे।