भाजपा सरकार की चंदा वसूली भी भारतीय बाजार को कर रही है हतोत्साहित
लखनऊ,संवाददाता : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में भारत के शेयर बाजारों में आई गिरावट को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से पैसा निकालने के कारण यह गिरावट आई है, जो कि देश की अर्थव्यवस्था में विश्वास की कमी को दर्शाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यादव ने कहा, ‘‘देश के शेयर बाजार के लगातार गिरने का कारण यदि विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से पैसा निकालना है, तो ये दर्शाता है कि विदेशी निवेशकों का भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था से भरोसा उठ गया है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘निवेश को आकर्षित करने के नाम पर करोड़ों रुपये ख़र्च किया जाना निरर्थक अपव्यय है। इसका एक अर्थ यह भी निकलता है कि स्थानीय उद्योग और उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।’’
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जनता के पास पैसे की भारी कमी है, जिसके कारण आंतरिक मांग घट रही है और कंपनियों के मुनाफे पर भी असर पड़ रहा है। इसके साथ ही, भाजपा सरकार की चंदा वसूली भी भारतीय बाजार को हतोत्साहित कर रही है, जिसका नकारात्मक असर शेयर बाजार पर पड़ा है। सपा नेता ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।’’ यादव ने यह भी संकेत दिया कि वर्तमान सरकार के तहत निवेशकों का विश्वास गिरता जा रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह है।