प्रमुख निर्यातकों को लीडिंग एफपीओ और उत्पादकों के बीच टाई अप कराने के निर्देश दिए गए
लखनऊ,संवाददाता : मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कक्ष कार्यालय में आम निर्यात कोर समिति की बैठक हुई। बैठक में आम उत्पादकों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। दशहरी आम के प्रचार प्रसार के लिए शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों, होटलों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रोडवेज और व्यावसायिक स्थानों पर निःशुल्क कैनोपी के माध्यम से सेल काउंटर लगाकर कृषि उत्पादक संगठनों को सशक्त करने पर जोर दिया गया।
यह भी निर्णय लिया गया कि दशहरी आम को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के लिए ब्रांडिंग प्रमोशन और निर्यात के लिए एयरपोर्ट पर सुविधाएं उपलब्ध कराने और एडवांस में एयर स्पेस बुक करने में आम को प्राथमिकता दी जाय। आम के प्रमुख निर्यातकों को लीडिंग एफपीओ और उत्पादकों के बीच टाई अप कराने के निर्देश दिए गए। हॉर्टिकल्चर फेडरेशन को निर्देशित किया गया कि प्रदेश के बाहर कम से कम 4 बड़े शहरों में किसानों से टाई अप कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दशहरी आम के विक्रय की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे दशहरी आम को देश के सभी भागों में पहचान दिलाई जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, उपनिदेशक मंडी परिषद रामजी मिश्रा, उपनिदेशक उद्यान डा. डीके वर्मा और संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. डीवी सिंह के साथ व्यावसायिक संस्थान लुलु माल, ब्लिंकिट, होटलियर एसोसिएशन, पर्यटन, रेलवे के प्रतिनिधि अधिकारी, निर्यातक, कृषक उत्पादक संगठनों के प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।