सेक्टर क्यू चौराहे के पास मंगलवार रात बीयर पीने के दौरान हुई वारदात
लखनऊ, संवादाताः बेखौफ़ बदमाशों ने मंगलवार रात मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारी दी। पेट में गोली लगने के बाद आरपार हो गई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही राम-राम बैंक पुलिस चौकी भी है। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकीपुरम आदर्श कॉलोनी निवासी घायल आर्यन का कहना है कि वह सेक्टर क्यू चौराहे के पास बीयर पी रहा था, तभी अचानक हिमांशु सिंह नामक युवक ने उसके गोली मार दी, गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया। गोली घायल के पेट को चीरते हुए आरपार हो गई।
कोतवाल ने बताया घटना को संदिग्ध-
मड़ियांव कोतवाली के कोतवाल शिवकांत मिश्रा ने बताया कि घायल ने जिस स्थान पर घटनास्थल बताया वहां पर ब्लड के निशान तक नहीं मिले हैं, ये भी आशंका है असलहा चेक करते समय गोली चलने से युवक घायल हो गया। फ़िलहाल पुलिस बीयर पीने के विवाद समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के आरोपित की तलाश की जा रही है।