सख्त पूछताछ में वह अपने ही जाल में फंस गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया
लखनऊ,संवाददाता : कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंदारी बाजार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने अपने ही सात वर्षीय मासूम की हत्या कर दी। हत्या का मकसद था—अपने पति को झूठे मुकदमे में फंसाना। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और पति इस रिश्ते का विरोध करता था।
पुलिस कंट्रोल रूम पर किया झूठा फोन
घटना के तुरंत बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर आरोप लगाया कि उसके पति शाहरुख खान ने बेटी की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बयानों में विरोधाभास से टूटा झूठ का पर्दा
कैसरबाग थाना प्रभारी के अनुसार, रोशनी खान के बयानों में लगातार विरोधाभास पाया गया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। जब गहराई से पूछताछ की गई, तो सच्चाई सामने आ गई। महिला ने खुद स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की है।
प्रेमी के साथ रह रही थी लिव-इन में
पुलिस जांच में पता चला कि रोशनी पिछले कुछ महीनों से उदित जायसवाल नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसका पति शाहरुख इस रिश्ते का विरोध करता था और बेटी से मिलने आया करता था। सोमवार रात भी शाहरुख बेटी से मिलने आया था, जहां प्रेमी को लेकर उसका रोशनी से झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद शाहरुख वहां से चला गया।
हत्या के बाद पति पर फंसाने की कोशिश
इस झगड़े के बाद रोशनी ने साजिश के तहत अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की और पति को दोषी ठहराने की योजना के तहत पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सख्त पूछताछ में वह अपने ही जाल में फंस गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस कार्रवाई जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा
थाना प्रभारी के अनुसार, हत्या का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट होगा, हालांकि शुरुआती साक्ष्य और महिला का स्वीकारोक्ति बयान पर्याप्त हैं। पुलिस ने आरोपी रोशनी और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।