दो मासूम बच्चों का मोह छोड़ उठाया कदम, मां बिना मासूमों का बुरा हाल
लखनऊ, संवाददाताः मड़ियांव थाना क्षेत्र के सेक्टर क्यू कालोनी में विवाहिता ने दो मासूम बच्चों को छोड़ फाँसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक़ महिला ने ग्रह कलह के चलते यह कदम उठाया, मौके से सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। सेक्टर क्यू कालोनी निवासी सर्वेश मिश्रा की पत्नी शुभी ने शनिवार की दोपहर पंखे के कुंडे से दुपट्टा बांध फाँसी लगा ली। घटना के समय सर्वेश घर में मौजूद नहीं थे। वे एक रेस्टोरेंट में मैनेज़र हैं। घटना के बाद कालोनी के लोग तरह तरह की चर्चा करते नज़र आए।
कोतवाल मड़ियांव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।