भीषण ठंड के बीच, लोगों ने खुले मैदान में आग जलाकर बिताई रात
लखनऊ,संवाददाता : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले छह दिनों में नौ बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का सिलसिला 24 जनवरी से 31 जनवरी तक लगातार जारी रहा। इसी बीच, कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट वायरल कर शुक्रवार रात एक भीषण भूकंप आने की अफवाह फैला दी।
पोस्ट में दावा किया गया था कि ‘पृथ्वी विज्ञान केंद्र उत्तराखंड ने 31 जनवरी की रात 12:42 बजे उत्तरकाशी में 7.2 तीव्रता का भूकंप आने की चेतावनी दी है’ और लोगों से अपील की गई थी कि वे रात को घरों से बाहर रहें। यह पोस्ट पूरे जिले में तेजी से फैल गई, और लोग इसे सच मान बैठे। अफवाह से भयभीत होकर लोग रात भर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए। इस दौरान, नगर के गंगोरी में खेतों में, भैरव चौक में अन्नपूर्णा मंदिर और मुख्य बाजार में रामलीला मैदान में लोग इकट्ठा हो गए। भीषण ठंड के बीच, लोगों ने खुले मैदान में आग जलाकर रात बिताई।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस ने फर्जी पोस्ट वायरल करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त की जाएगी। मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे फर्जी खबर बताते हुए लोगों से सतर्क रहने और भूकंप से संबंधित एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।