फ्लैट व नौकरी दिलाने के नाम पर करता था धोखाधड़ी
लखनऊ, संवाददाता : फ्लैट और नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार शाम चिनहट के सेमरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पर कानपुर के किदवई नगर थाने द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
डीएसपी एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुरजीत कुमार बलवानी, जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डमरुआ का निवासी है। 22 जनवरी 2025 को कानपुर के किदवई नगर निवासी 62 वर्षीय भगवती प्रसाद मिश्र ने किदवई नगर थाने में सुरजीत राय बलवानी, उसके भाई दिलीप राय बलवानी और भाभी रीता राय के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान मामले में धाराएं भी बढ़ाई गई थीं।
आरोप है कि आरोपियों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर पीड़ित से 51.50 लाख रुपये की ठगी की। फ्लैट न मिलने पर जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इनाम घोषित होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरजीत कुमार बलवानी को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के मामले
डीएसपी ने बताया कि आरोपी सुरजीत और उसके भाई दिलीप राय के खिलाफ 6 सितंबर 2023 को गोमतीनगर थाने में उपेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर करीब सात लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा मई 2022 में एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्ति का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में दिलीप राय बलवानी को विभूतिखंड क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
























