मड़ियांव पुलिस और दमकल मौक़े पर बचाव व राहत कार्य में जुटी
लखनऊ,संवाददाता : फैजुल्लागंज जुड़वा मंदिर के पास मंगलवार सुबह अचानक झुग्गी बस्ती में आग लग गई। एक के बाद एक सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। कई लोगों के फंसे होने की भी सूचना है। मौक़े पर पहुँची आसपास फ़ायर स्टेशन से पहुंची दमकल के साथ मड़ियांव पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। दमकल अफ़सरों के मुताबिक़ आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।