प्रशिक्षण के बाद युवाओं को मिलेगा 18 से 25 हजार रुपये मासिक वेतन, प्लेसमेंट से बढ़ा हौसला
लखनऊ,संवाददाता : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 37 प्रशिक्षु युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। श्विंग स्टेटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में टर्नर, मशीनिस्ट और डीजल इंजन मैकेनिक ट्रेड के अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
युवाओं को मिला सुनहरा भविष्य, परिवारों में खुशी की लहर
कंपनी ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपरांत 18,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। इस उपलब्धि से चयनित युवाओं में उत्साह का माहौल है और उनके परिवारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, श्विंग स्टेटर कंपनी के ट्रेनिंग मैनेजर वेंकटरमन वी तथा समाजसेवी चंचल गुप्ता भी उपस्थित रहे।
प्लेसमेंट अधिकारी ने दी प्रेरणा
इस अवसर पर ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खां ने चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति स्थल पर ज्वॉइन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम न केवल युवाओं के हुनर को सही दिशा दे रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह पर भी अग्रसर कर रहा है।