राष्ट्र के लिए उनका त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान स्वाधीनता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी ने कहा कि ”राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सभी के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है।” बता दें कि कलम से क्रांति लाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की आज जयंती है।
सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर अर्पित की श्रद्धांजलि
![](https://samwaddata.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-26-at-11.42.13-AM-1-575x1024.jpeg)
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी सजग पत्रकारिता और सामाजिक सक्रियता से भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” योगी ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सभी के लिए अत्यधिक प्रेरणादायी है।
डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
![](https://samwaddata.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-26-at-11.42.13-AM-595x1024.jpeg)
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”ब्रिटिश शासन के विरुद्ध भारतीय किसानों की आवाज को बुलंद करने वाले राष्ट्र के रत्न, निडर एवं निष्पक्ष पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”