परिजन बोले बिहार जाने की कहता था बात, मोहनलालगंज पुलिस ने बैंक से मांगा खातों का ब्योरा
लखनऊ, मोहनलालगंज: मोहनलालगंज के धनुवांसाढ़ गांव में ऑनलाइन गेमिंग की लत एक मासूम की जान ले गई। कक्षा-6 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र यश ने कथित रूप से ऑनलाइन गेम में लगभग 13 लाख रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर बच्चों में बढ़ती डिजिटल लत और साइबर ठगी के खतरे को उजागर किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और यश का मोबाइल फोन व बैंक रिकॉर्ड जब्त कर जांच की। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि यश ने पिछले एक साल में 80 से ज्यादा अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे। ये खाते उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं।
ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंस गया था यश
परिजनों ने पुलिस को बताया कि यश को मोबाइल पर गेम खेलने की आदत थी। वह अक्सर “बिहार जाने” की बात करता था, जिससे परिवारवाले चिंतित रहते थे। घटना वाले दिन भी यश ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। कुछ देर बाद जब दरवाज़ा नहीं खुला, तो परिजनों ने देखा कि वह फंदे से लटका हुआ था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बैंक ट्रांजैक्शन और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई सुराग मिले हैं। उन्होंने कहा, यश द्वारा ट्रांसफर की गई रकम किन खातों में गई, और वे खाते किनके नाम पर हैं—इसकी जानकारी बैंक डिटेल आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
साइबर ठगी या गेमिंग स्कैम की आशंका
पुलिस को आशंका है कि यश किसी ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड या साइबर ठगों के गिरोह के संपर्क में आ गया था, जो बच्चों को गेमिंग के नाम पर फंसाकर उनसे पैसा ट्रांसफर करवाते हैं। साइबर सेल को भी इस जांच में लगाया गया है