मांड्या हिंसा पर बंगलुरु में प्रदर्शन के दौरान कार्रवाई
बंगलुरुः पुलिस किसी की सगी नहीं होती, सगा इंसान तो दूर की बात यहां तक भगवान को भी सलाखों में क़ैद करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। शनिवार का ही ताजा मामला ले लें।
मांड्या हिंसा के चलते प्रदर्शनकारियों ने गणेश जी की प्रतिमा को सड़क पर रख दिया और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। सभी एनआइए जांच की मांग कर रहे थे। पुलिंस ने पहले लाठी फटकारकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद गणेश जी की प्रतिमा को क़ैदी की तरह लादकर लॉकप में बंद कर दिया। गणेश भगवान के सलाख़ों के पीछे पहुँचने की सूचना आग की तरह फैल गई। प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। विरोध होता देख भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
गाड़ियों में तोड़फोड़ पथरावः
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान यहाँ हिंसा के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। गाड़ियों में तोड़फ़ोड़ के साथ आगजनी भी हुई।