दो दिल दहला देने वाली घटनाएं: स्कूल छात्र की हत्या और टीचर को जिंदा जलाया
अहमदाबाद/नरसिंहपुर : देश के दो राज्यों से विद्यालय परिसर में हिंसा की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने समाज और शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। गुजरात में जहां एक 8वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी, वहीं मध्य प्रदेश में एकतरफा प्यार में पागल छात्र ने अपनी टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।
गुजरात: 8वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल के बाहर की 10वीं कक्षा के छात्र की हत्या
घटना अहमदाबाद के खोखरा इलाके की है, जहां स्थित सेवेंथ डे स्कूल के बाहर मनिषा सोसायटी गेट के पास मामूली बहस के बाद 8वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र पर छुरी से हमला कर दिया। घायल छात्र को मणिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की।
क्या दिखा CCTV में?
CCTV फुटेज में छात्र पेट पकड़कर स्कूल परिसर में भागता हुआ दिखाई दिया। स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। आरोपी छात्र को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। संप्रेक्षण गृह में रखा गया है, जहां से किशोर बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। छात्र की मां की शिकायत पर खोखरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी के सामाजिक व्यवहार की रिपोर्ट तैयार कर रही है।
मध्य प्रदेश: एकतरफा प्यार में छात्र ने महिला टीचर को जिंदा जलाया
दूसरी हिला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हुई है। यहां 18 वर्षीय सूर्यांश कोचर ने अपनी पूर्व शिक्षिका स्मृति दीक्षित (26) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ किसी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे नाराज़ होकर युवक ने बदला लेने के लिए यह नृशंस हमला किया। घटना के बाद टीचर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति को अत्यंत नाज़ुक बता रहे हैं।
शिक्षा के मंदिरों में बढ़ती हिंसा पर चिंता
इन दो घटनाओं ने शिक्षा प्रणाली और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था, छात्रों के मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और संवेदनशील मामलों से निपटने के तरीकों पर अब पुनर्विचार की ज़रूरत है।