भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी शामिल होंगे पीएम मोदी
दिल्ली,संवाददाता : फरवरी के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश में वीआईपी दौरे होंगे। 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को एमपी में पहुंचेंगे और अगले दिन यानी 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे।
23 फरवरी को छतरपुर में पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव भी रखेंगे। यह अस्पताल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा साबित होगा। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन किया जा सकता है।
25 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह का दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में शामिल होंगे। यह समिट राज्य के लिए एक बड़ा आर्थिक मंच साबित हो सकता है, और उद्योगों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निवेश समझौते हो सकते हैं।
26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का बागेश्वर धाम दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में दौरे पर आ सकती हैं। जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं और आदेश दिया है कि 11 से 26 फरवरी तक कार्यक्रम समापन तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा।
जीआइएस को लेकर मंत्रियों के बीच लंबी चर्चा
मंगलवार को राज्य कैबिनेट में जीआइएस को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच लंबी चर्चा हुई। समिट के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार ने व्यापक योजना बनाई है, जो राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।