निगरानी के लिए पेट्रोल पंपों पर अब उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
नई दिल्ली,संवाददाता : राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश पर एक जुलाई 2025 से दिल्ली में End of Life Vehicles (EOLV) — यानी निर्धारित आयु पूरी कर चुके वाहनों — को अब पेट्रोल, डीजल या अन्य ईंधन नहीं दिया जाएगा।
इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर विशेष तैयारियां की गई हैं। ईंधन भराने आने वाले वाहनों की निगरानी के लिए पेट्रोल पंपों पर अब उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए वाहन की नंबर प्लेट स्कैन कर यह जांच की जा रही है कि गाड़ी की पंजीकरण अवधि समाप्त हो चुकी है या नहीं।
यदि किसी वाहन की उम्र सीमा पार हो चुकी है, तो उस वाहन के मालिक को तत्काल स्पीकर सिस्टम के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि उनकी गाड़ी को ईंधन नहीं दिया जा सकता। अधिकारियों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया स्वचालित प्रणाली से जुड़ी हुई है, जिससे मानवीय भूल की संभावना न्यूनतम रहेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण डीजल व पेट्रोल चालित पुराने वाहन हैं, जिनसे अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।