देर से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को नहीं मिलेगा प्री परीक्षा में प्रवेश
गोरखपुर,संवाददाता : रविवार को गोरखपुर में यूपी पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 37 केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 17,088 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी I पहली शिफ्ट सुबह नौ से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक। गोरखपुर में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।परीक्षा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर को 37 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। एसपी सीटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर, दो पुरुष और दो महिला सिपाही ड्यूटी पर तैनात होंगे। इन पुलिसकर्मियों का कार्य परीक्षा केंद्र में शांति बनाए रखना होगा।
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। गेट समय से बंद कर दिए जाएंगे और देर से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं, और केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट से सील बॉक्स में परीक्षा पेपर प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ परीक्षा के आयोजन में जुटा हुआ है।