नासिक के सावतपुरा घाट से होते हुए सूरत की तरफ जा रही थी बस
भोपाल,संवाददाता : महाराष्ट्र के नासिक से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां 48 सवारियां लेकर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
अन्य को मामूली चोटें आई हैं। सभी मृतक मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। यह घटना नासिक-सूरत हाईवे पर घटी, जब बस नासिक के सावतपुरा घाट से होते हुए सूरत की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस नासिक-गुजरात पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे घटी, जब चालक ने सापुतारा हिल स्टेशन के निकट बस से नियंत्रण खो दिया। बस अवरोधक को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 घायल हैं, जिनका इलाज अहवा के सिविल अस्पताल में चल रहा है। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे में शामिल यात्री प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर पहुंचे थे।
वहां से 48 तीर्थयात्री बस में सवार होकर गुजरात के द्वारका जा रहे थे। सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से यात्रा पर निकले थे। महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।