भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर राजकीय यात्रा
नई दिल्ली,संवाददाता : फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया। भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए राष्ट्रपति मार्कोस का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रूप से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर राष्ट्रपति मार्कोस सोमवार को भारत पहुंचे थे। उनकी यह यात्रा 8 अगस्त तक चलेगी और यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
भारत-फिलीपींस द्विपक्षीय संबंध
भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना नवंबर 1949 में हुई थी। तब से दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत साझेदारी विकसित की है, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, समुद्री सहयोग, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल प्रौद्योगिकियाँ दोनों देश क्षेत्रीय मंचों पर भी सक्रिय सहयोग करते हैं, विशेष रूप से आसियान (ASEAN) के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत।
‘एक्ट ईस्ट’ नीति में महत्वपूर्ण भागीदार
भारत-फिलीपींस संबंध भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’, हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण और ‘विजन महासागर’ के तहत रणनीतिक दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने, भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने, और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। यह यात्रा भारत और फिलीपींस के बीच दीर्घकालिक मैत्री और सहयोग को एक नई दिशा देने की संभावनाओं से परिपूर्ण मानी जा रही है।