सिरसाः हरियाणा में सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने तिरंगा यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह हमारे युवाओं को देश की आजादी के समय वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के बारे में जानने का मौका देती है। यह यात्रा देश और समाज की प्रगति में योगदान देने का सुनहरा अवसर है।
डा. भारती रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला के गांव खारियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, जिला परिषद के सीईओ सुभाष चंद्र, सरपंच माया देवी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्राम सचिवालय पर स्थापित शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात उन्होंने गांव में लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और प्रशंसा की। यहाँ अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान भी चलाया। जिसकी खूब सराहना हुई।