पुलिस जाँच में किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली
नयी दिल्ली, संवाददाताः दिल्ली के तीन स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूलों और चाणक्यपुरी स्थित एक स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची। डॉग और बम निरोधक दस्ते के साथ मौक़े पर छानबीन की गई। छानबीन में बम मिलने की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।