स्थापित होंगी 155 पुलिस चौकियां, देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों और महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे थानों के नाम
प्रयागराज,संवाददाता : प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहलुओं का भी बड़ा प्रदर्शन करेगा। इस बार मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। इन थानों के नाम देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों और महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे, जिससे सनातन संस्कृति का संदेश व्यापक रूप से पहुंचेगा।
सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में महिला थाने, जल पुलिस और साइबर थाने भी बनाए जाएंगे। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए मानव तस्करी विरोधी इकाइयां सक्रिय रहेंगी। करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तकनीकी नवाचारों का सहारा लिया है, जिसमें मेला ऐप और वेबसाइट लॉन्च की गई हैं। ये प्लेटफॉर्म आगंतुकों को मेला स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। महाकुंभ में जूना अखाड़े की एक अनूठी पहल भी देखने को मिलेगी, जहां दलित और आदिवासी साधुओं का पट्टाभिषेक किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से समाज में समरसता बढ़ाने और वंचित वर्गों को सनातन धर्म के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।