सलमान को धमकी भरा मैसेज करने वाले ने खुद को बताया लॉरेंस गैंग का करीबी, की पांच करोड़ की मांग
मुंबई : अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। सलमान को धमकी भरा मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का करीबी बताया है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बॉलीवुड अभिनेता को अब Y+ सिक्योरिटी दी गई है। उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी रहेंगे जिसमें 2 से 4 NSG कमांडो और पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया धमकी वाला मैसेज
जानकारी के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है । इसमें सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। यह मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवा देगा। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। मुंबई पुलिस ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
























