परीक्षा प्रभारी एंटोनिया एक्का वानखेड़े ने किया निरीक्षण
दिल्ली,संवाददाता : जिले के चार परीक्षा केन्द्रों में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। कुल 1368 अभ्यर्थियों में से 1147 ने प्रथम पाली में और 1143 ने दूसरे पाली में परीक्षा दी। जिले और आस-पास के क्षेत्रों से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे।
सुरक्षा इंतजाम किए गए थे पुख्ता
परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। मेन गेट पर प्रवेश पत्र की जांच की गई, उसके बाद पुलिस और परीक्षा अधिकारियों द्वारा वर्जित सामग्रियों की जांच की गई। महिलाओं से बालों के बक्कल, कल्चर, घड़ी, चूड़ियां, और पुरुषों से बेल्ट, टोपी, चश्मा, गमछा, जूते- मोजे, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए। पीएससी परीक्षा के सफल संचालन के लिए इंदौर से सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी राजकुमार पाठक को नियुक्त किया गया था। उन्होंने शहडोल के चारों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, उड़नदस्ता प्रभारी नायब तहसीलदार राजकुमार कोल, और परीक्षा प्रभारी एंटोनिया एक्का वानखेड़े ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
225 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, 1368 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए नामांकित किया था। इनमें से प्रथम पाली में 221 और द्वितीय पाली में 225 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शासकीय बालक हाई स्कूल सोहागपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल, शा. कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर, और शा. कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्गा मंदिर में आयोजित की गई।