भारत की सांस्कृतिक गरिमा की भी एक ग्लोबल झलक बनकर उभरी सोनम
क्योटो : बॉलीवुड अभिनेत्री और ग्लोबल फैशन आइकन सोनम कपूर ने जापान के क्योटो में आयोजित डियोर प्री-फॉल ऑटम शो 2025 में अपनी दिलकश मौजूदगी से दर्शकों का ध्यान खींच लिया। यह शो क्योटो के ऐतिहासिक टो-जी मंदिर में आयोजित किया गया, जहां सोनम कपूर की उपस्थिति भारतीय सुंदरता और वैश्विक शैली का बेजोड़ संगम रही।
डियोर की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर इस शो में शामिल हुईं सोनम इस इवेंट में भाग लेने वाली एकमात्र बॉलीवुड स्टार थीं। उन्होंने डियोर के खास प्री-फॉल कलेक्शन का शानदार आउटफिट पहना, जिसे उनकी बहन और मशहूर स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया। सोशल मीडिया पर सोनम ने अपनी लुक्स की तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें फैशन क्रिटिक्स और फैंस से खूब सराहना मिली। पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का मिश्रण उनकी लुक में साफ झलक रहा था।
इस मौके पर सोनम ने कहा,
“जापान हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। शादी के बाद मैं अपने पति के साथ क्योटो कई बार आई हूं और यहां के लोगों की गर्मजोशी और अपनापन महसूस किया है। इस साल डियोर एम्बेसडर के तौर पर लौटना मेरे लिए और भी खास है।” सोनम कपूर की यह उपस्थिति सिर्फ फैशन की नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक गरिमा की भी एक ग्लोबल झलक बनकर उभरी।