शादी वाले दिन पिता की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
दिल्ली,संवाददाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के लिए खुशियों का माहौल अचानक गम में बदल गया। 23 नवंबर 2025 को संगीतकार पलाश मुच्छल से होने वाली उनकी शादी ठीक उसी दिन रुक गई, जब नाश्ते के दौरान उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत सरस्वती अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। संगली में हो रही शादी का समारोह बेहद निजी था और जोर-शोर से तैयारियाँ चल रही थीं। हल्दी, मेहंदी और संगीत में जेमिमाह रॉड्रिग्स, राधा यादव, शेफाली वर्मा और रिचा घोष जैसी साथी खिलाड़ी शामिल हुई थीं। सोशल मीडिया पर डांस और रस्मों की तस्वीरें वायरल थीं। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि पिता की खराब स्थिति देखते हुए स्मृति ने तुरंत शादी स्थगित करने का निर्णय लिया। परिवार ने निजता का अनुरोध किया है।
एक दिन बाद पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती, तनाव बताया कारण
शादी टलने के अगले दिन यानी 24 नवंबर को पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें वायरल इंफेक्शन, सीवियर एसिडिटी और अत्यधिक तनाव की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। पलाश, जो स्मृति के पिता से बेहद जुड़े हुए हैं, उनकी हालत को लेकर गहरे तनाव में थे। डॉक्टरों की निगरानी के बाद कुछ घंटों में ही उनकी हालत स्थिर बताई गई और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वे मुंबई में आराम कर रहे हैं। उनकी माँ अमिता मुच्छल ने बताया, “श्रीनिवास जी की बीमारी ने पलाश को भावनात्मक रूप से तकलीफ पहुँचाई। इसलिए उसकी सेहत बिगड़ गई थी।”
फैमिली डॉक्टर का बयान — कार्डियक एंजाइम्स बढ़े, एंजियोग्राफी की संभावना
स्मृति के फैमिली डॉक्टर डॉ. नमन शाह ने बताया कि श्रीनिवास मंधाना के कार्डियक एंजाइम्स बढ़े हुए मिले, ब्लड प्रेशर भी काफी उच्च है, कुछ दिनों तक ऑब्ज़र्वेशन में रखा जाएगा, जरूरत पड़ने पर एंजियोग्राफी की जा सकती है ,कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोहित ठेनेडार भी उनकी देखरेख कर रहे हैं। मैनेजर मिश्रा ने कहा, “स्मृति तभी शादी करेंगी जब पिता पूरी तरह स्वस्थ हो जाएँ—चाहे जितना भी समय लगे।”
सोशल मीडिया पर सन्नाटा — फैंस प्रार्थनाओं में जुटे
इस पूरे घटना क्रम में स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई, प्रपोज़ल और शादी की सभी पोस्ट हटा दीं, जिससे प्रशंसकों की चिंता और बढ़ गई है। पलाश मुच्छल ने DY पाटिल स्टेडियम में ‘मुन्नाभाई स्टाइल’ में उनका वायरल प्रपोज़ल किया था। यह शादी इतनी चर्चित थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक विशेष शुभकामना पत्र भेजा था। अब दोनों परिवार केवल स्वास्थ्य सुधार पर ध्यान दे रहे हैं। फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं कि स्मृति के पिता जल्द स्वस्थ हों और यह जोड़ी फिर से खुशियों की राह पर लौटे।
























