केंद्र सरकार ने सभी स्मार्ट सिटी प्रबंधन को साइबर सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश जारी किए हैं
बरेली, संवाददाता : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देशभर में लागू डिजिटल सिस्टम अब साइबर हमलों से और अधिक सुरक्षित किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने सभी स्मार्ट सिटी प्रबंधन को साइबर सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत समूचे सिस्टम का ऑडिट, कर्मचारियों का प्रशिक्षण, और तकनीकी ढांचे का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें देश के सभी स्मार्ट सिटी प्रबंधन से कहा गया कि वे अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के लिए एक विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार कर केंद्र को सौंपें। बैठक में राज्य आईटी सचिव, शहरी विकास सचिव, नगर आयुक्त, सीईओ (स्मार्ट सिटी), सीईआरटी-इन, एनसीआईआईपीसी, एसटीक्यूसी समेत तकनीकी एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
ट्रैफिक से लेकर जलापूर्ति तक, हर सिस्टम अब सुरक्षा घेरे में
बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में लागू सिस्टम — जैसे ट्रैफिक कंट्रोल, जलापूर्ति, कचरा प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी आदि — सभी अब डिजिटल तकनीकों पर आधारित हैं। ऐसे में इन पर कोई भी साइबर हमला जनजीवन को ठप कर सकता है।
क्या होंगे सुरक्षा उपाय?
- सभी सॉफ्टवेयर का समय-समय पर अपडेट
- मजबूत फायरवॉल और एंटीवायरस सुरक्षा
- सुरक्षित पासवर्ड प्रबंधन प्रणाली
- संपूर्ण डाटा बैकअप सिस्टम
- सभी कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण
अमेरिका से मिली चेतावनी: ‘जलापूर्ति ठप कर दी गई थी’
बैठक में अमेरिका के अर्कांसस शहर में हाल में हुए साइबर हमले का उदाहरण पेश किया गया। बताया गया कि जलापूर्ति सिस्टम को हैक कर दिया गया था, जिसके चलते पूरा शहर घंटों तक जलविहीन रहा। मैनुअल सिस्टम से पानी पहुंचाना पड़ा। इससे सीख लेते हुए भारत की स्मार्ट सिटीज़ को निर्देशित किया गया है कि वे रोकथाम पहले करें, पछतावा बाद में नहीं।
बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड भी अलर्ट मोड में
बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ शशिभूषण राय ने कहा कि केंद्र के निर्देश के बाद जल्द ही साइबर ऑडिट कराया जाएगा और सुरक्षा विशेषज्ञों से पुख्ता रणनीति बनाई जा रही है। वहीं, सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि “हमारी टीम एक व्यापक साइबर सुरक्षा योजना बना रही है, जो न सिर्फ वर्तमान सिस्टम को सुरक्षित करेगी, बल्कि भविष्य के खतरों से भी बचाव करेगी।”
हर पल निगरानी में रहेंगे सिस्टम
- स्मार्ट सिटी में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) की नियुक्ति अनिवार्य
- हर सिस्टम का नियमित साइबर ऑडिट
- सुरक्षा एजेंसियों की रहेगी 24×7 निगरानी
- किसी भी चूक पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई