अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने किया हमला
खार्तूमः पश्चिमी सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने अचानक हमला कर दिया। हमले में कम से कम 28 नागरिक मारे गए और 46 अन्य घायल हो गए हैं। राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल अल-हाफिज बखेत ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, “आरएसएफ मिलिशिया ने बाजारों और नागरिक सुविधाओं पर व्यवस्थित गोलाबारी और नागरिकों के घरों पर धावा बोलकर उन्हें नष्ट करने के बाद नए नरसंहारों का सहारा लिया।” हमले के बाद से यहां के लोग दहशत में हैं। घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।