मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर डकार गए सात लाख, पेट नहीं भरा, लेकिन पाप का घड़ा भर गया
भीलवाड़ाः राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाने में तैनात सहायक दारोगा (सिंगल स्टार) को एक लाख रुपये की राशि लौटाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक परिवादी ने ब्यूरो की भीलवाड़ा प्रथम इकाई में शिकायत की थी कि दस अगस्त को उसका पुत्र अपने दोस्त के साथ देर रात विजय नगर से गाड़ी से तीन लाख 60 हजार रुपये लेकर आ रहे था कि रास्ते में गुलाबपुरा थाने में सहायक उप निरीक्षक नेतराम जाट एवं सिपाही रफीक खान ने रोककर उन्हें मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर रुपये ले लिये और सात लाख रुपये और रिश्वत खा ली। बाद में उन्हें छोड़ने की एवज में एक लाख 40 हजार रुपये और ले लिये। परिवादी ने नेतराम से पांच लाख रुपये लौटाने की बात की नेतराम ने फोन पर वार्तालाप की, जो रिकार्डिंग की गयी उसे डिलीट करने के बाद देने को कहा। इस बार शिकायत हुई और वह जाल में फ़ंस गए।