‘एक देश, एक चुनाव’ पर जताई आपत्ति, भाजपा सरकार पर कसा तंज
लखनऊ, संवाददाता : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनता से अपील की है कि जिस तरह सपा ने सीसामऊ उपचुनाव को मुश्किलों के बावजूद जीत हासिल की, वैसे ही मिशन-2027 पर ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने दावा किया कि पीडीए मिशन से भाजपा घबराई हुई है और इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत रहेगा। शिवपाल ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि ऐसी सरकार होनी चाहिए जिसमें सभी वर्गों के लोग संपन्न हों, न कि केवल दिखावे की सरकार।
उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ नीति को गलत बताते हुए इस पर सपा के विरोध को स्पष्ट किया। शिवपाल ने यह भी सवाल किया कि यदि कोई सरकार अल्पमत में आ जाए तो क्या वहां चुनाव नहीं होंगे? सीसामऊ उपचुनाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सपा को सीसामऊ की जनता का धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने नसीम सोलंकी को जीत दिलाई। शिवपाल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उपचुनाव के दौरान उन्होंने मतदान को रोकने का प्रयास किया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खतरा बताते हुए कहा कि सपा सामाजिक न्याय और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और किसानों के हक के लिए काम कर रही है, जबकि भाजपा नफरत फैलाने की राजनीति करती है।