तेज हवाओं और पानी की तेज लहरों की वजह से सर्च ऑपेरेशन में आ रही है दिक्कत
दिल्ली,संवाददाता : यात्रियों से भरी नावों/जहाजों के पानी में डूबने के मामले समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर सामने आते रहते हैं। पिछले करीब दो सालों में इस तरह के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। अब ऐसा ही एक और मामला एक बार फिर सामने आया है। यह मामला इंडोनेशिया का है, जहाँ आज, गुरुवार, 3 जुलाई को तड़के सुबह बाली स्ट्रेटमें यात्रियों से भरा एक जहाज डूब गया। जानकारी के अनुसार यह जहाज पूर्वी जावा के बन्युवांगी रीजेंसी में केटापांग बंदरगाह से बाली द्वीप पर जेम्ब्राना रीजेंसी में गिलिमनुक बंदरगाह की ओर जा रहा था और तभी यह डूब गया।
इंडोनेशिया की बाली स्ट्रेट में यात्रियों से भरे जहाज के डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे के बाद 38 लोग अभी भी लापता है। वहीं 23 लोगों की जान बच गई है, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरेशन शरू हो गया था, जो अभी भी जारी है। लापता लोगों को ढूंढने और बचाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए 20 से ज़्यादा लोगों की टीम जुटी हुई है। हालांकि तेज़ हवाओं और पानी की तेज लहरों की वजह से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरेशन में दिक्कत आ रही है।