आरोपियों ने निवेश का लाभ दिखाकर उसे और पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया
फरीदाबाद,संवाददाता : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड सेना अधिकारी को साइबर ठगों ने एलन मस्क की पहचान के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने पीड़ित से कुल 72 लाख 16 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने खुद को एलन मस्क की मां बताते हुए उसे झांसे में लिया और निवेश के बहाने लाखों की राशि ऐंठ ली।
साइबर ठगों ने सेना के पूर्व कैप्टन से व्हाट्सएप पर संपर्क किया और खुद को एलन मस्क की मां मेई मस्क के रूप में पेश किया। ठगों ने पीड़ित को यह कहकर विश्वास में लिया कि वह उन्हें रोलैक्स घड़ी गिफ्ट में भेजेंगे और साथ ही स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश करने का लालच दिया। इसके बाद, पीड़ित ने 25 जनवरी 2025 को पहली बार 2 लाख 91 हजार रुपये ट्रांसफर किए। फिर आरोपियों ने निवेश का लाभ दिखाकर उसे और पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।
जैसे ही ठगों ने पीड़ित को विश्वास में लिया, उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी के लिए एलन मस्क की ओर से एक रोलैक्स घड़ी भेजी जा रही है। पीड़ित ने इसके बदले कई बार में कुल 72 लाख 16 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, जब घड़ी या मुनाफा नहीं आया, तो पीड़ित ने ठगों से जानकारी मांगी, लेकिन उन्हें बताया गया कि कंपनी के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। इस ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क करने और उनके झूठे वादों पर भरोसा करने के खतरे को उजागर करता है। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे ऑनलाइन निवेश से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करें और अजनबियों से संपर्क करने से बचें।