विदेशी पूंजी निकासी और अमेरिकी शुल्क बढ़ने की चिंताओं से बाजार दबाव में
मुंबई,संवाददाता : विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और अमेरिकी शुल्क बढ़ने को लेकर बनी चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 255.86 अंक टूटकर 84,705.28 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 65.90 अंक फिसलकर 26,074.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, मारुति, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी देखी गई।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का रुख मिला-जुला
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एफआईआई बिकवाल, डीआईआई खरीदार
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,527.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,889.32 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
























